हिसार: आदमपुर पुलिस ने आभूषण चोरी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के आभूषण व 22 चांदी के सिक्के बरामद
Hisar, Hissar | Oct 2, 2025 आदमपुर पुलिस ने गांव मोहब्बतपुर स्थित मकान से चांदी के सिक्को सहित आभूषण चोरी के मामले आरोपी ढाणी मोहब्बतपुर निवासी बलजीत को गिरफ्तार किया गया है। ASI विनोद ने बताया कि थाना आदमपुर में गांव मोहब्बतपुर निवासी अमर सिंह ने उसके घर से चांदी के सिक्को सहित सोने और चांदी के आभूषण चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी।