बामनवास: जिला कलेक्टर कानाराम ने बामनवास क्षेत्र में ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण किया, आमजन को योजनाओं का लाभ
जिला कलक्टर काना राम ने बामनवास में ग्रामीण सेवा शिविर निरीक्षण किया।आमजन विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किए। नाम शुद्वि के 33 प्रकरण, आवासीय भूखंडो के 12 पट्टे, 150 मिनीकिट और 35 प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसियां वितरित की। जिला कलक्टर काना राम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुड़ानिया ने गुरुवार को ग्राम पंचायत हलोन्दा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामीणो