तमनार: जेपीएल प्लांट से स्टील चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने कार सहित सामान बरामद किया
Tamnar, Raigarh | Oct 24, 2025 तमनार पुलिस ने जेपीएल प्लांट से चोरी हुए एसएस स्टील प्लेट मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी की गई 9 स्टील प्लेटें और एक ब्रेजा कार जब्त की गई। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।