रामा: माछलिया-मृगारुंडी में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के लिए जा रही बस ने बच्चे को कुचला, मौत
Rama, Jhabua | Sep 17, 2025 बुधवार दोपहर करीब 12 बजे ग्राम पंचायत बोचका से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए ग्रामीणों को ले जा रही बस क्रमांक mp45p0271 ने एक छोटे बच्चे आदित्य पूनम वास्केल उम्र 7 वर्ष को रौंद दिया, यह हादसा ग्राम माछलिया से मृगारुंडी जाने वाले पुलिया पर हुआ। ग्रामीणों द्वारा बालक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रामा ले लाया गया।