गौनहा: बिहार विधान सभा चुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर का बयान, सरकार ने 10-10 हजार रुपए देकर वोट खरीदे
बिहार विधान सभा चुनाव के हार के बाद प्रशांत किशोर ने कहा की सरकार ने 10-10 हजार रुपए देकर खरीदे वोट, 6 माह में महिलाओं को 2-2 लाख नहीं मिले तो घेराव करूंगा। प्रशांत किशोर ने बिहार के पश्चिम चंपारण स्थित भितिहरवा गांधी आश्रम में 24 घंटे का मौन व्रत किया। पूरी रात वे धरना स्थल पर बैठे रहे और वहीं सो गए।