किशनगंज: अर्राबारी बस्ती में दो पक्षों में मारपीट, एक पक्ष के 6 युवक घायल, अस्पताल में इलाज जारी
किशनगंज जिले अर्राबारी बस्ती में सोमवार को 9:बजे सुबह दोपक्ष के बीच में मारपीट होने पर एक पक्ष के छह युवक बुरी तरह से घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने बताया के लड़का लड़की द्वारा एक दूसरे से प्रेम कर रहा 3 महीना पहले दोनों ही एक दूसरे साथ फरार हो गया और लड़की वीडियो जारी कर खुशी राजी से शादी करने की बात कही थी वही लड़की पक्ष द्वारा लड़के आकर किया मारपीट।