ब्रह्मपुर: रघुनाथपुर में यात्रियों का विरोध, पैसेंजर ट्रेन रोक एक्सप्रेस को पास कराने पर दर्ज कराई शिकायत
रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की सुबह 9:30 बजे दैनिक यात्रियों ने पैसेंजर ट्रेन को शटिंग कर एक्सप्रेस ट्रेनों को पार कराने पर जमकर नाराजगी जताई। यात्रियों को जैसे ही सूचना मिली कि पैसेंजर ट्रेन को टुड़ीगंज स्टेशन पर रोककर एक्सप्रेस ट्रेनों को पार कराया जा रहा है, यात्री उग्र हो गए। यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी किया।