सादाबाद: गढ़ी हररूप के सिपाही की मौत के बाद परिजनों का धरना दूसरे दिन भी जारी, डॉ. व मेडिकल वालों ने धरने के विरोध में की हड़ताल
गढ़ी हररूप निवासी एक सिपाही महाराज सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप था उपचार में लापरवाही के चलते उनकी मौत हुई, परिजनों के द्वारा न्याय की मांग को लेकर गुरुवार से सादाबाद के बस स्टैंड पर धरना दिया जा रहा है जो शुक्रवार को भी जारी है। वही सादाबाद के प्राइवेट डॉक्टर और मेडिकल एसोसिएशन ने इस धरने के विरोध में सांकेतिक हड़ताल कर दी है