भोरे: भोरे में मतदान के दौरान फेसबुक पर EVM का फोटो शेयर करने पर प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने शुरू की जांच
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी के निर्देश पर सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर पुलिस की कड़ी नजर है। इसी बीच भोरे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भोरे प्रखंड में एक व्यक्ति के फेस बुक आईडी से मतदान करते समय का EVM का फोटो पोस्ट किया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए भोरे अंचल अधिकारी अनुभव राय ने इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है।