खरगौन: जयंत गुप्ता बने दशोरा नागर समाज के जिलाध्यक्ष, समाज हित में तत्पर रहने का लिया संकल्प
खरगोन में दशोरा नागर समाज के जिला अध्यक्ष पद के लिए हुए। चुनाव में टांडा बरुड़ के जयंत गुप्ता को विजय घोषित किया गया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी घूघरियाखेड़ी के मनोज गुप्ता को 97 वोटों के अंतर से हराया। यह चुनाव समाज की धर्मशाला में रविवार को आयोजित किया गया। मतदान प्रक्रिया दोपहर 12 बजे दशोरा नागर समाज धर्मशाला में चुनाव समिति की निगरानी में हुई।