कैंपियरगंज: पीपीगंज पुलिस ने एके-47 और रेड गैंग के 10 सदस्यों को हिरासत में लिया, तीन बाल अपचारी सुधार गृह भेजे गए
अकटहवा पुल पर 27 अक्टूबर को एके-47 और रेड गैंग के बीच हुई फायरिंग और मारपीट की घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के महानखोर हाईवे के मोड़ से सात आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, जबकि तीन अपचारियों को वाल सुधार गृह भेजा गया। इस मामले में अभी तक सात अपचारी समेत 18 लोगों को पकड़ा जा चुका है।