ऊना: तंबाकू मुक्त अभियान के पहले दिन बड़ी सफलता, आबकारी विभाग ने भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद और इंजेक्शन पकड़े
तंबाकू मुक्त अभियान के पहले ही दिन ऊना में प्रशासन व आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली। संयुक्त आयुक्त विनोद कश्यप की अगुवाई में हुई छापेमारी में भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद, बिना बिल खाद्य सामग्री और प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किए गए। अधिकारियों ने चेताया कि ऐसे मामलों में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।