खलीलाबाद: खलीलाबाद में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप
खलीलाबाद छोटीपटखौली स्थित श्रीबंश हॉस्पिटल में मंगलवार दोपहर ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल संचालक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 20 वर्ष बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन ऑपरेशन के कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।