कोईलवर: आरा शहर का कचरा कायमनगर की तरफ सड़क पर फेंकने पर, यात्रियों ने जताया विरोध #jansamasya
बुधवार की दोपहर 2:30 बजे यात्रियों ने बताया कि आरा शहर का कचरा नियमित रूप से गांव की ओर फेंका जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, कायमनगर अंडरपास से कुछ दूरी पर आरा की तरफ जाने वाली सड़क के किनारे और सड़क पर ट्रैक्टर और छोटी गाड़ियां कचरा खाली कर रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर को चमकाने के लिए गांव को कूड़ा घर बनाया जाएगा?