बासोदा: बासौदा में कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों को आउटसोर्स करने का विरोध, आदेश रद्द करने की मांग
बासौदा मे लोक शिक्षण संचालनालय म.प्र. द्वारा कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (अतिथि शिक्षक वर्ग ई (आईटी) के पदों को आउटसोर्स व्यवस्था में बदलने के 14 नवंबर 2025 के आदेश का अतिथि शिक्षकों ने विरोध किया है। उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने तर्क दिया कि आउटसोर्सिंग से उनका भविष्य असुरक्षित होगा और वर्तमान सेवा शर्तें बदल जाएंगी।