नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोखरिया गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मायके पक्ष ने इसे दहेज हत्या करार देते हुए पति पर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं। मृतका की पहचान अफसाना खातून के रूप में हुई है।