नवाबगंज: शाहपुर ग्राम पंचायत में दिवाली पर लगी भीड़, पहनाया गया फैलेरिया और गठिया बाई का छल्ला
मसौली ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहपुर में दीवाली में करीब 150 वर्षों पूर्व से फैलेरिया गठिया बाई आदि बीमारियों के बचाव हेतु छल्ला पहनाया जाता है। देवीदयाल व देवी शरण विश्वकर्मा ने बुधवार करीब 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के पावन अवसर पर उनके पूर्वजों से लेकर आज तक फाइलेरिया गठिया बाई जैसी बीमारियों से बचाव हेतु छल्ला पहनाया जाता है।