कौंच: डाढ़ी में 2 साल पूर्व बिछाई गई नमामि गंगे की पाइप लाइनों से जुड़े नलों में नही आया रहा पानी, आधी आबादी परेशान #jansamasya
Konch, Jalaun | Sep 15, 2025 कोंच क्षेत्र के डाढ़ी गांव में 2 साल पूर्व बिछाई गई नमामि गंगे की पाइप लाइनों से जुड़े नलों में पानी नहीं आ रहा है, जिसके चलते गांव की आधी आबादी परेशान है, लोगों को दिनचर्या में यूज होने वाला पानी तो छोड़िए पीने का पानी तक मुहैया नहीं हो पा रहा है, गांव में लगे कुछ सरकारी हैंडपंप भी उनका सहारा बने हुए है, वही सोमवार की सुबह 10 बजे ग्रामीणों ने जानकारी दी है।