उन्नाव: फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते चली गोली, एक युवक घायल, भतीजे के सिर पर गंभीर चोटें
Unnao, Unnao | Oct 17, 2025 फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र लोकया पुरवा गांव में जहां पुरानी रंजीश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया लाठी डंडे से मारपीट हुई जब जिला अस्पताल चाचा भतीजे पहुंचे भतीजे के सिर पर लाठी लगने से कोई गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसका चाचा जिसका नाम नन्हक्के है उसके पैर में गोली लगी जिसकी रज्जन से कहा सुनी के बाद विवाद हुआ।