मझौलिया: सीएसपी संचालक से ₹52 हजार लूटकर भाग रहे दो नागा साधु गिरफ्तार
मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा गांव में आज 15सितंबर सोमवार करीब 9बजे एक सनसनीखेज घटना सामने आई। उत्तर प्रदेश के मेरठ से आए दो नागा साधुओं ने सीएसपी संचालक अरमान आलम से चकमा देकर इंडस्लन बैंक शाखा में रखे लगभग ₹52 हजार की राशि लूट ली और अपनी ऑल्टो कार (नंबर DL-5CF-9500) से भागने लगे। ग्रामीणों और संचालक ने साहस दिखाते हुए उनका पीछा किया। भगदड़ के दौरान साधुओं