पटना ग्रामीण: गांधी मैदान थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई, चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद
गांधी मैदान थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना प्रतिवेदित हुई थी। पुलिस टीम के द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई। पुलिस ने छापेमारी कर संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों के संबंध में भी जानकारी मिली।