मऊआइमा थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन बेचने के मामले में पुलिस ने छह भू-माफियाओं के खिलाफ एक और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई शनिवार को की गई, जिसमें कुल छह लोगों को आरोपी बनाया गया है।नगर पंचायत मुस्तफाबाद में तीन बीघा 11 बिस्वा जमीन ग्राम सभा के खाते में दर्ज थी। आरोप है कि भू-माफियाओं ने इस सरकारी जमीन को बेच दिया गया ।