मऊरानीपुर: पठाकरका में शराब के नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार वैन से मकान में मारी टक्कर, परिवार बाल-बाल बचा
थाना उल्दन क्षेत्र के ग्राम पठाकरका में शनिवार की सुबह रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर बड़ी दुर्घटना को जन्म दिया।शराब के नशे में धुत एक वैन चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए एक मकान में जा टक्कर मारी।हादसे के वक्त घर में पूरा परिवार मौजूद था,लेकिन गनीमत रही कि सभी बाल-बाल बच गए।फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।