पातेपुर: पातेपुर के चांदपुर फतह गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या, तम्बाकू के खेत में मिला शव
पातेपुर के हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के चांदपुर फतह गांव में एक युवक की पीट पीट कर हत्या के बाद अपराधियों ने शव को तंबाकू के खेत में फेंक दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जांच में जुटी थी। घटना की सूचना पर एफएसएल की टीम घटना स्थल से कई सैंपल इकट्ठा किया है। शुक्रवार की शाम 5 बजे थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक की हत्या संदिग्ध है।