सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा ने समाहरणालय से पोषण अभियान के जागरूकता रथ और नुक्कड़ नाटक को किया रवाना
उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह के द्वारा गुरुवार को 12:30 बजे समरनालय से पोषण अभियान 2025 के तहत दो जागरूकता प्रचार रात एवं नुक्कड़ नाटक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।मौके पर बताया गया कि यह प्रचार रात गांव जाकर लोगों को पोषण स्वच्छता बच्चों के खान-पान पर विशेष रूप से जागरूक करने का काम करेगी मौके पर समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुन्नी कुमारी उपस्थिति रही।