पोटका: घाटशिला उप चुनाव में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी की जीत पर पोटका विधायक संजीब सरदार ने रखी अपनी बात
घाटशिला में पूर्व सिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुए सीट पर हो रहे विधान सभा उप चुनाव में झामुमो प्रत्याशी दिवंगत शिक्षा मंत्री के पुत्र सोमेश चन्द्र सोरेन की जित को लेकर पोटका विधाक संजीब सरदार काफी आश्वस्त हैं, इसको लेकर विधाक संजीब सरदार ने कहा की हमारे काम के बदौलत घाटशिला की जनता हमारे प्र्ताशी को भारी जीत दिलाएगी।