जलालाबाद: महाराणा प्रताप चौक याकूबपुर के पास दिल्ली से लौटे युवक को बेहोशी की हालत में पाया गया, होमगार्ड ने कराया भर्ती
शाहजहांपुर की जलालाबाद की याकूबपुर के महाराणा प्रताप चौक पर एक अज्ञात वाहन एक युवक को वहां उतर कर चला गया युवक बेहोशी हालत में था और काफी देर एक दुकान के सामने पड़ा रहा लोगों ने उसका नाम पता जानने की कोशिश की तुरंत बेहोश होने के कारण उससे कोई भी जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी.