कसरावद: नर्मदा तट पर तेंदुए की तलाश, बोथू जंगल में मिले पगमार्क, स्टेट टाइगर डॉग स्क्वॉड का सर्चिंग अभियान जारी
नर्मदा तट के बोथू और खलबुजुर्ग गांवों के जंगलों में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना पर इंदौर से आई स्टेट टाइगर डॉग स्क्वॉड फोर्स ने स्थानीय वन विभाग के साथ बुधवार को 12 बजे सर्चिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बोथू गांव के जंगल में तेंदुए के पगमार्क मिले। यहा टीम ने तेदूए की मौजूदगी की बात स्वीकारी जल्द ही लगाये जाएगे सीसीटीवी कैमरे लगेगें