लखनपुर: अवैध रेत परिवहन के खिलाफ राजस्व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन वाहन किए गए ज़ब्त
सरगुजा जिले के लखनपुर उदयपुर के सीमा में बहने वाले रेड नदी से रेत माफियाओं के द्वारा रेत का उत्खनन कर अवैध परिवहन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत लगातार प्रशासन को मिली थी।DM विलास भोसकर के निर्देशानुसार SDM वन सिंह सिंह नेताम के मार्गदर्शन में राजस्व और पुलिस कि संयुक्त टीम ने लखनपुर थाने के सामने अवैध रेत परिवहन को लेकर 2टीपर एक ट्रैक्टर वाहन जप्त किया है।