ठाकुरगंगटी: ठाकुर गंगटी प्रखंड के मोपहाड़ी स्थित मां खरहरी मंदिर के पास मंगलवार को समिति के सदस्यों की हुई बैठक
ठाकुर गंगटी प्रखंड क्षेत्र के मोपहाड़ी स्थित मां खरहरी मंदिर के निकट 7 अक्टूबर मंगलवार को 5:00 बजे समिति पदाधिकारियों,सदस्यों की बैठक हुई।बैठक में वृहद रूप से मंदिर निर्माण कराने की बात की गई।आगामी 3 नवंबर को हरी नाम संकीर्तन प्रारंभ कराने का निर्णय लिया।4 नवंबर को सुबह में पूजा पाठ खीर प्रसाद वितरण रात्रि में ज्योत जागरण और महाप्रसाद वितरण भंडारा होगा