कुंडा: राजा भैया के पूर्व निजी सचिव राजीव यादव की मनिकपुर स्थित ₹87 लाख की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही शुरू
मानिकपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और एसडीएम कुंडा ने शातिर अपराधी व राजा भैया के पूर्व निजी सचिव राजीव यादव की 87 लाख की जमीन कुर्की की कार्यवाही रविवार शाम 5 बजे से शुरू किया,इस दौरान मुनादी करवाई गई। राजीव यादव पर हत्या, गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट समेत 16 मुकदमे दर्ज हैं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कार्रवाई की गई।