मनरेगा का नाम बदल कर जी राम जी किए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा के समक्ष उपवास का कार्यक्रम पूरे देश रखा है। अजय राय ने बताया कि इसके तहत मोदी सरकार का विरोध करना है। पूरे देश हम लोग भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा के नीचे मौन उपवास करने के लिए हम का रहे थे।