जालौन: जालौन नगर में परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वाहनों पर की कानूनी कार्रवाई
Jalaun, Jalaun | Nov 2, 2025 जालौन तहसील क्षेत्र के जालौन नगर में परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने फिर से बड़ी कार्रवाई की है ओवर लोड वाहनों और बगैर दस्तावेज के घूम रहे वाहनों पर कार्रवाई की गई है,एक डीसीएम और एक ट्रैक्टर पकड़ा है,दस्तावेज न दिखाने पर दोनों वाहनों पर दिन रविवार समय 6 बजे कानूनी कार्रवाई की गई है।बतादे की परिवहन विभाग आय दिन कार्रवाई करता दिखाई दे रहा है।