राजौरी गार्डन: तिलक नगर पुलिस ने शराब तस्कर को पकड़ा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
तिलक नगर थाना की पुलिस टीम ने 1 शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सनी के रूप में हुई है, वह कृष्णा पुरी, तिलक नगर, दिल्ली का रहने वाला है। कृष्णा पार्क बस स्टैंड के पास गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध स्कूटी सवार को देखा, जिसके पास तीन प्लास्टिक बैग थे। जांच में बैग से 48 क्वार्टर व्हिस्की और 48 बीयर कैन बरामद हुए।