कासगंज: सोरों कोतवाली क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च, ड्रोन कैमरे से की गई निगरानी
कासगंज जिले की तीर्थ नगरी सोरों में आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च कस्बे के मुख्य बाजारों और मिश्रित आबादी वाले इलाकों से होकर गुजरा। इस दौरान ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र की निगरानी की गई। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।