रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग की दबिश से हड़कंप, शटर गिराकर भागे संचालक, 200 समोसे नष्ट
सतना। रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित सत्यम रेस्टोरेंट व समोसे के कारखाने में शुक्रवार को फूड विभाग की दबिश से हड़कंप मच गया। कार्रवाई के डर से होटल संचालक शटर बंद कर मौके से भाग निकले। वहीं टीम द्वारा सत्यम रेस्टोरेंट व कारखाने में दबिश देते हुए इस बड़ी कार्यवाही को दिया गया अंजाम।