नवाबगंज: नवाबगंज में 'लव स्वैप' का अनोखा मामला, जीजा ने साली को भगाया, अगले दिन जीजा की बहन संग साला हुआ फरार
बरेली के नवाबगंज क्षेत्र से एक ऐसा अजीबोगरीब घटनाक्रम सामने आया, जिसे सुनकर लोग दंग रह गए। यहां एक युवक अपनी साली के साथ घर से भाग गया, और ठीक अगले ही दिन उसका साला भी अपने जीजा की बहन संग फरार हो गया। लगातार दो दिनों में हुई इस 'लव स्वैप' कहानी ने पूरे गांव और परिवारों को सकते में डाल दिया।