हुरड़ा: ज़िंक विद्यालय की छात्रा इशानी सोनावा का राज्यस्तर गोला फेंक में हुआ चयन
Hurda, Bhilwara | Oct 14, 2025 ज़िंक विद्यालय की छात्रा इशानी सोनावा का राज्य स्तर पर चयन हुआ। टीम प्रभारी ने आज मंगलवार शाम करीब पांच बजे मनीषा आर्या ने बताया कि 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन रा उमावि कीड़ीमाल (करेड़ा )में आयोजित हुई, जिसमें इशानी सोनावा ने 9.10 मीटर गोला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता। विद्यालय के शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता रामस्वरूप कुमावत ने बताया कि राज्य