चित्तौड़गढ़: गारियावास में महिला पर कुत्ते का हमला, छुड़ाने गए युवक को भी बुरी तरह से नोचा, ग्रामीणों ने कुत्ते को मार डाला
भादसोड़ा क्षेत्र में रविवार शाम एक कुत्ते ने हमला कर दो जनों को जख्मी कर दिया. इनमें से एक की हालत गंभीर है. दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया. घटना, गारियावास की है. कमला जोगी खेत पर बकरिया चरा रही थी जबकि उसका रिश्तेदार सुरेश पुत्र गणेश जोगी फसल की पाणत कर रहा था. अचानक एक कुत्ते ने कमला को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया.