खेरवाड़ा: खेरवाड़ा में पत्रकार की सुरक्षा की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर करेंगे आंदोलन
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार तथा व्यापार महासंघ के प्रवक्ता धरणेन्द्र जैन के साथ दो बार मारपीट कर जानलेवा हमला करने तथा जान से मारने की धमकी देने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने तथा व्यापारी को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर गुरुवार शाम 4 बजे व्यापार महासंघ के सैकड़ो सदस्यों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।