चकरनगर: बरिष्ठ भाजपा नेता रविन्द्र सिंह भदौरिया के 107 वर्षीय पिता पेशगार सिंह भदौरिया का निधन, क्षेत्रभर में शोक की लहर
रविवार शाम करीब 6 बजे उनके बेटे भाजपा के बरिष्ठ नेता रविन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि उनके पिता जी पेशगार सिंह भदोरिया ने 107 वर्ष की आयु पूर्ण कर पैतृक गांव कसौआ में बीते दिवस अंतिम सांस ली जिनका अंतिम संस्कार गाँव बाहर यमुना घाट पर किया गया।क्षेत्र भर से सैकड़ो की संख्या में लोगों ने अंतिम दर्शन किए।बड़े बेटे ने मुखाग्निदेकर अंतिम संस्कार किया।