रायगढ़: रायगढ़ में 24 घंटे, दो धड़कनें: आक्रोश की आग और अग्निवीर का जोश
रायगढ़: वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज पुलिस लाइन पहुंचे तो पूरा मैदान ‘भारत माता की जय’ से गूंज उठा; 45-दिवसीय निःशुल्क अग्निवीर शिविर में दौड़ते युवाओं के बीच खड़े होकर बोले, “अनुशासन ही तुम्हारा असली हथियार है, इसे थाम लो तो सीमा पर दुश्मन भी सलाम ठोकेगा।” महापौर जीवर्धन चौहान ने हर अभ्यर्थी के हाथ में ट्रैक-सूट थमाया, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी व एसपी दिव्यांग पट