भीमपुर: भीमपुर में आदिवासी जयस संगठन का गठन, दर्जन भर युवाओं को मिली जिम्मेदारी, जिलाध्यक्ष ने की घोषणा
Bhimpur, Betul | Oct 5, 2025 भीमपुर आदिवासी जयस संगठन जिला अध्यक्ष संदीप कुमार धुर्वे के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व सम्मति से आदिवासी जयस संगठन ब्लांक कार्यकारणी का गठन किया गया बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष संदीप धुर्वे संरक्षक राजा धुर्वे महासचिव डोमा सिंग कुमरे उपस्थित रहे जिसमें सर्वसम्मति से भीमपुर जयस ब्लॉक अध्यक्ष.इंद्रकुमार उयके ,प्रभारी पप्पू काकोडीया सहित।