घुमारवीं: सुक्खू सरकार के वादे हवा-हवाई, आपदा पीड़ित अब भी राहत के लिए तरस रहे हैं: राजेंद्र गर्ग
पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आपदा पीड़ितों से बड़े-बड़े वादे करने वाली सरकार अब अपने ही वादों से मुकर गई है। उन्होंने कहा कि कई महीने बीत जाने के बावजूद आज तक सभी प्रभावित परिवारों को फौरी राहत तक नहीं मिल पाई है।