कासगंज: सोरों गेट पुलिस चौकी पर यातायात जागरूकता माह के तहत डीएम ने लोगों में हेलमेट वितरित किए
यातायात जागरूकता माह नवंबर के तहत शुक्रवार को सोरों गेट पुलिस चौकी पर विशेष अभियान चलाया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने लोगों को हेलमेट वितरित कर सुरक्षित यातायात के प्रति जागरूक किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है। लोग यदि ट्रैफिक नियमों का पालन करें, तो सड़क हादसों में काफी कमी लाई जा सकती है।