गंधवानी: रेल लाओ समिति की मेहनत लाई रंग, इंदौर में समीक्षा बैठक संपन्न, धार अलिराजपुर के जनप्रतिनिधि हुए शामिल
आलीराजपुर से खंडवा, इंदौर छोटाउदयपुर और मनमाड़ रेल लाईन को लेकर क्षेत्र के सांसद लगातार प्रयासरत हैं, वही आलीराजपुर से खंडवा रेल लाओ समिति के अध्यक्ष श्री दामोदर अग्रवाल भी अपनी पुरी टीम के साथ इस लाईन के सर्वे एवं रुकावटों को दुर करने के लिए जगह–जगह बैठक, हवन पूजन करवा कर कार्य को गति देने के लिए दिन रात प्रयासरत है! जिसको लेकर इन्दौर में बैठक संपन्न हुई।