कैलारस: अतिक्रमण हटाने के बाद भी पहाड़गढ़ रोड तिराहे पर लगा जाम, पुलिस ने खुलवाया
कैलारस। कैलारस में जाम की समस्या का हल करने के लिए प्रशासन ने 25 अक्टूबर को बलपूर्वक जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया था। लेकिन आज 5 नवंबर को शाम करीब 6:00 से लेकर 7:00 तक पहाड़गढ़ रोड तिराहे पर भीषण जाम लग गया। जिसमें हजारों यात्री फंस गए, इसकी सूचना जब कैलारस थाना पुलिस को मिली, तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम खुलवाने की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गई है।