परसिया: शादी कर युवकों संग जा रही युवती टॉयलेट से कूदी, ₹27 हजार का चूना लगा, शिकायत थाने तक पहुंची
परासिया में एक पैट्रोल पंप के टायलेट से युवती के भागने का मामला सामने आया है। युवती छिंदवाडा की बताई गई। युवक सिहोर के है। युवक युवती को विवाह कर साथ ले जा रहे थे। इसी दौरान युवती परासिया के पैट्रोल पंप में टायलेट के लिए गई। इसके बाद वह टायलेट से कूदकर भाग गई। मामले की शिकायत पुलिस तक पहंुची है। घटना सोमवार को डेढ बजे के आसपास की है। पांच बजे युवक चले गए।