नानकमत्ता: प्रशासन ने नानकसागर के खोले गेट, लोगों से अनावश्यक नदियों के किनारे न जाने की अपील
पहाड़ों पर हो रही लगातार बरसात के बाद नानकमत्ता में स्थित नानकसागर डैम का जलस्तर बढ़ने लगा है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से नानकमत्ता सागर डैम के सभी गेटों को सामान्य रूप से खोल दिया गया है। ताकि नानक सागर जलाशय को कोई नुकसान न पहुंचे।