बहरागोड़ा: माटिहाना ओवरब्रिज पर शंकारी बस और बलेनो कार की टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के माटिहाना ओवरब्रिज पर शंकारी बस (सं.JH05DR-3518) और बलेनो कार (सं. WB02AC-6703) के बीच मंगलवार सुबह करीब 10 बजे आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार पति, पत्नी और उनका 5 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत तीनों को कार से निकालकर 1033 एंबुलेंस की मदद से बहरागोड़ा सीएचसी पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक है